Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पंचायत चुनाव: मतदान से पूर्व पकड़ी 30 पेटी शराब

पंचायत चुनाव के पहले चरण के होने वाले मतदान से पूर्व पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 पेटी अंग्रेज़ी शराब के साथ 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

देहरादून: शनिवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण के होने वाले मतदान से पूर्व पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 पेटी अंग्रेज़ी शराब के साथ 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दिल्ली नम्बर की स्विफ्ट कार को पुलिस ने सीज़ कर दिया है ।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि वनभूलपुरा पुलिस द्वारा गौला पुल के पास चेकिंग के दौरान दिल्ली नम्बर की स्विफ्ट कार को चेक किया गया जिसमें से 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब मिली जो कि पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होनी थी । पुलिस ने 30 पेटी शराब को अपने कब्जे में लेते हुए 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।