Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कुल्हड़ चाय – दून व हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर

उत्तराखण्ड में प्लास्टिक पर बैन को लेकर सरकार की तैयारियां अंतिम रूप में है। 2 अक्टूबर से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों कोमिट्टी के बने कुल्लड़ों में चाय दी जाएगी ।

देहरादून: कुल्हड़ की चाय किसे नहीं भाती? कुल्हड़ में चाय की चुस्कियां लेने वालों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि उनके लिए कुल्हड़ की चाय का दौर लौटने वाला है ।

उत्तराखण्ड में प्लास्टिक पर बैन को लेकर सरकार की तैयारियां लगभग अंतिम रूप में है। इस मुहीम में  लोगों के लिए जागरूकता अभियान भी जगह जगह चलाये जा रहे हैं। वहीं बात करें दून रेलवे स्टेशन की तो आगामी 2 अक्टूबर से यात्रियों को पेपर ग्लास या फिर मिट्टी के बने कुल्लड़ों में चाय दी जाएगी।

हाल ही में उत्तर रेलवे ने अपने 25 रेलवे स्टेशनों को प्लास्टिक फ्री करने का आदेश जारी किया है। इन रेलवे स्टेशनों में मुरादाबाद रेल मंडल के दून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल किया गया है। इसके तहत अब रेलवे स्टेशन पर यात्री को प्लास्टिक की जगह कागज के ग्लास या फिर पहले की तरह कुल्हड़ में चाय परोसी जाएगी ।

कुल्हड़ में चाय दिए जाने के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद्र ने बताया कि दून रेलवे स्टेशन को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आगामी 2 अक्टूबर से यात्रियों को पेपर ग्लास या फिर मिट्टी के बने कुल्लड़ों में चाय दी जाएगी । प्लास्टिक बैन को कड़ाई से लागू करने के लिए यदि कोई व्यक्ति प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास आदि का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उससे 5 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा ।